Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    BIG NEWS:पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पेट्रोल पम्प मालिको/बन्धुओं के साथ की गयी बैठक, समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता 



    बलिया उत्तरप्रदेश:---अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया की अध्यक्षता में पुलिस लाइन बलिया सभागार कक्ष  में जनपद के पेट्रोल पम्प मालिको/बन्धुओं के साथ की गयी बैठक, समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया ।

     पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदय श्री कृपा शंकर* की अध्यक्षता में आज दिनांक 26.04.2025 को पुलिस लाइन बलिया स्थित सभागार कक्ष में जनपद के पेट्रोल पम्प मालिको/बन्धुओं के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी में जनपद के पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ उनकी सुरक्षा सुदृढ करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने पेट्रोल पम्पों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु बताया गया । सभी बन्धुओं को निर्देशित किया गया कि कैमरे को इस प्रकार से लगाया जाय कि सम्पूर्ण पेट्रोल पम्प के साथ-साथ आने-जाने वाले मार्गों की भी निगरानी किया जा सके ।  सम्पूर्ण परिसर एवं आने-जाने वाले मार्गों पर भी 24*7 घण्टे प्रकाश व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया । रात्रि में पेट्रोल पम्प की सुरक्षा व्यवस्था हेतु निजी गार्ड एवं स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर लगातार गश्त/निगरानी करायी जाय । पेट्रोल पम्प पर नियुक्त सभी कर्मचारियों की पुलिस से चरित्र सत्यापन अवश्य करायें, किसी भी आपराधिक व्यक्ति या अन्य किसी व्यक्ति की बिना सम्पूर्ण जानकारी लिये पेट्रोल पम्प पर न नियुक्त करें । फायर की आपात स्थिति से निपटने के लिए पेट्रोल पम्प पर फायर सम्बन्धी सभी उपकरणों को नियमित चेक करें व बाल्टी आदि में बालू व अन्य फायर सम्बन्धित उपकरणों की व्यवस्था करायें । नियुक्त कर्मचारियों को आपात स्थिति से निपटने के लिये फायर सुरक्षा सम्बन्धित ट्रेनिंग दिलाते रहे । किसी भी संदिग्ध या कानून सम्बन्धित कोई समस्या पर तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या 112 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते है । गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 उस्मान, क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 फहीम कुरैशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व जनपद के सम्मानित पेट्रोल पम्प मालिक/बन्धुगण* उपस्थित रहें ।


    Bottom Post Ad

    Trending News