Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Apple आईफोन अब भारत में भी असेंबल्ड करेगा


    नई दिल्ली 
    इनपुट: सोशल मीडिया 
    नई दिल्ली:--टेक दिग्गज Apple ने चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के तहत एक बड़ा कदम उठाया है। Financial Times की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple की योजना है कि 2025 से अमेरिका में बिकने वाले सभी iPhones की असेंबली भारत में की जाएगी।

    यह कदम वैश्विक सप्लाई चेन में विविधता लाने और चीन से उत्पादन हटाने की रणनीति का हिस्सा है।

    अभी भारत में Foxconn और Tata Electronics जैसे प्लांट्स में iPhone का आंशिक निर्माण होता है।

    अब Apple भारत में उत्पादन तेजी से बढ़ाने की तैयारी में है।

    सरकार की PLI स्कीम और निवेश प्रोत्साहन ने भारत को iPhone निर्माण का नया केंद्र बना दिया है।

    टिम कुक ने कहा है कि यह बदलाव Apple की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है, जिससे कंपनी अपने वैश्विक उत्पादन को अधिक लचीला और स्थिर बना सकेगी।

    इससे भारत में हजारों नई नौकरियों के मौके बनेंगे और देश की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को नई ऊंचाई मिलेगी।

    Bottom Post Ad

    Trending News