उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता
लखनऊ:---उत्तर प्रदेश में लगभग 54 हजार फर्जी मेडिकल व 41हजार फर्जी क्लीनिक व लेव+ पैथोलॉजी 33 हजार सभी के सभी सरकार की रडार पर विना GST, व विना टिन के बजाई जा रही धड़ल्ले से गैती।
बड़ी खबर हीट बेब के कारण अब प्राइवेट चिकित्सालयों मै बैठने की उत्तम व्यवस्था व पीने का सीतल जल व कूलर पंखे का स्तेमाल होना अनिवार्य है वरना रद्द कर दी जाएगी डिग्रियां।
प्राइवेट चिकित्सालयों मै ज्यादा भीड़ भाड़ होने के कारण तामीरदार अपने मरीजों के साथ अस्पतालों में गर्मी व प्यास से भटक कर तोड़ रहे अपना अपना दम मरीज व तामीरदार।
हजारों क्लीनिक ऐसे भी है जहां न पीने का पानी है न कोई कूलर पंखा है न ही बैठने की उत्तम व्यवस्था है पर चल रहे भगवान भरोसे।
उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के स्वस्थ विभाग के सभी अधिकारियों को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई।पर ऐसा अब कतई नहीं होगा अब सभी जनपदों के स्वस्थ विभाग के अधिकारियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी पहल करने की जिम्मेदारी दी जा रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपनी एक बैठक में कहा कि सभी जनपदों के स्वस्थ विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने जनपदों में ध्यान देने की बड़ी आवश्यकता है।