उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता
लखनऊ:---1 मई से नया WD (पश्चिमी विक्षोभ) उत्तर भारत की तरफ आएगा, जिसका प्रभाव काफी बड़ा और फैलाव वाला होगा
1 मई से 13 मई तक एक के बाद एक 2 से 3 WD आयेंगे ,साथ में मध्य भारत पर कुछ तंत्र भी बनेंगे जो WD को सक्रिय करने में मदद करेंगे।
इसीलिए किसान बंधु और आम जनता से गुजारिश है कि तेज आंधी-बारिश से बचाव के लिए उपयुक्त प्रबंध रखें। अपने टीन-शेड आदि को मजबूत जरूर कीजिए जो इस समय ढीले हो गए हैं क्योंकि आंधी में ये टीन-शेड और होल्डिंग वगैरह उड़कर काफी नुकसान पहुंचाते हैं।
- केंद्रीय मौसम विभाग