नवादा बिहार
इनपुट:सोशल मीडिया
नवादा :-- बिहार में लगातार हत्याओं का दौर जारी है. एक बार फिर से युवक को गोलियों से छलनी कर दिया गया. नवादा में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को तीन गोली मारकर हत्या कर दी गई. नवादा नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर के समीप बीती रात इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
नवादा में युवक की गोली मारकर हत्या : मृतक की पहचान गोपाल नगर निवासी रामपदारथ यादव के 18 वर्षीय पुत्र काजू कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत कायम हो गया.
''10 दिन पहले धमकी दी थी कि बेटा की गोली मारकर हत्या कर देंगे. ऐसा ही किया. तीन युवक नीतीश कुमार, रोहित कुमार और सोनू कुमार बाइक से आए थे उन्होंने गोली मारकर हत्या कर दी.''- रामपदारथ यादव, मृतक के पिता
मौत के बाद लोग हुए आक्रोशित : जैसे ही युवक को गोली मारी गई, उसे स्थानीय लोगों के द्वारा नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्थिति बिगड़ गई. स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सदर अस्पताल से उठाकर रामनगर मोहल्ला के समीप सड़क पर रखकर जाम कर दिया. इस दौरान रात एक बजे तक सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. परिजनों को समझने का प्रयास किया गया. काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटाया गया.
''सूचना मिली थी कि गोपाल नगर के पास एक युवक को गोली मार दी गयी है. जिसके बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. गोली लगे युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.''- हुलास कुमार, सदर डीएसपी
तीन महीने वह जेल से छूटा था मृतक : हुलास कुमार ने आगे कहा कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. मृतक के नाम से थाने में प्राथमिकी दर्ज थी. तीन महीने पहले वह जेल से छूटा था। Front News India परिजनों ने बताया कि उसी को लेकर इसे गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. उन्होंने कहा इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
चाकू गोदकर हुई थी हत्या : बताया जाता है कि कुछ महीने पूर्व एक युवक की चाकू गोदकर हत्या हुई थी. इस हत्या में काजू कुमार का नाम सामने आया था. कुछ लोगों का कहना है कि घटना से गुस्साए लोग ताक में बैठे थे. ज्योंहि काजू अकेला मिला उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।