नई दिल्ली
इनपुट:सोशल मीडिया
गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से की बात, सारी जानकारी मुहैया करवाने के निर्देश!
नई दिल्ली:---पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ चौतरफा कदम उठा रही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से उनके यहां पाकिस्तानी नागरिकों की जल्द से जल्द पहचान करने को कहा है, जिससे कि उन्हें वापस भेजा जा सके। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर उनसे अपने राज्य में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने को कहा है। श्री शाह ने इन लोगों की पहचान कर इन्हें वापस भेजने की कार्रवाई शुरू करने को भी कहा है। उन्होंने राज्यों से इसकी जानकारी केंद्र सरकार को भी देने को कहा है, जिससे कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए जा सकें और उन्हें जल्द वापस भेजा जा सके।
उधर, पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच गुरुवार रात को नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना की ओर से फायरिंग की गई। गोलीबारी छोटे हथियारों के जरिए की गई। भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान डरा हुआ है। वह भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से छटपटा रहा है। इस डर से पड़ोसी मुल्क की ओर से फायरिंग की गई है।
सिंधू का एक बूंद पानी नहीं जाएगा पाकिस्तान
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तनाव के बीच जल संसाधन मंत्री सीआर पाटिल ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया कि सिंधु जल संधि को लेकर सरकार ने जो निर्णय लिया है, उसका पालन किया जाएगा। सिंधु नदी का एक बूंद पानी पाकिस्तान नहीं जाने दिया जाएगा। यह फैसला तीन चरण में लागू होगा।