नई दिल्ली
इनपुट:सोशल मीडिया
नई दिल्ली:--- एक तरफ भारत की एयर स्ट्राइक! दूसरी ओर बलूचों ने मार डाले 14 पाकिस्तानी सैनिक!
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दो अलग-अलग हमलों की ज़िम्मेदारी ली है, जिनमें बोलन और केच ज़िलों में 14 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है।
पहली घटना में, BLA की स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशंस टीम (STOS) ने मच, बोलान के शोरकंड इलाके में एक सैन्य काफिले की गाड़ी को रिमोट कंट्रोल IED (बम) से उड़ा दिया।
इस हमले में गाड़ी में सवार 12 सैनिकों की मौत हो गई, जिनमें स्पेशल ऑपरेशंस कमांडर तारिक इमरान और सुबेदार उमर फारूक भी शामिल थे, विस्फोट से मिलिट्री वाहन पूरी तरह से तबाह हो गया।
BLA ने अपने बयान में पाकिस्तान की सेना को "किराए की फौज" बताते हुए कहा है कि यह सेना कभी बंदरगाहों की रखवाली करती है,
कभी कॉरिडोर की, और कभी विदेशी कर्जदाताओं की सेवा में लगी रहती है।
BLA ने चेताया है कि इस तरह के हमले अब और तेज़ी से और अधिक तीव्रता के साथ जारी रहेंगे।