उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :--मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 मई को अयोध्या आ रहे हैं। वे हनुमानगढ़ी परिसर में नव निर्मित कथा मंडप का लोकार्पण करेंगे। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उनको आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री आवास पर भेंट कर हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम से प्रमुख महंत गण एवं प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर उनको आमंत्रित किया।जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इससे पहले सीएम ने महंतों ने परपंरागत स्वागत कर सबका हालचाल लिया।इस अवसर पर (श्रीमहंत निर्वाणी अनी एवं पट्टी हरिद्वारी मुरली दास. बसंतिया पट्टी के महंत राम चरण दास, गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महराज के उत्तराधिकारी डॉ महेश दास, महंत गौरी शंकर दास, उज्जैनिया पट्टी के महंत प्रतिनिधि नंदराम दास, महंत राजेश दास पहलवान, सरपंच राम कुमार दास एवं हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी और सागरिया पट्टी के महंत प्रतिनिधि हेमंत दास और संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास के प्रतिनिधि शुभम श्रीवास्तव मौजूद रहे।