Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    सहायक परिचालक प्रबंधक के निर्देशानुसार आपको फटी पैंट में ही ड्यूटी करनी होगी आगे क्या हुआ परिचालक में आक्रोश

    उत्तर प्रदेश गोरखपुर 
    इनपुट:सोशल मीडिया 



    गोरखपुर:---उत्तर प्रदेश के गढ़ मानने वाले गोरखपुर मे एक हैरानकर देने वाली घटना देखने को मिली है जिसमें ट्रेन में ड्यूटी कर रहे गार्ड की अचानक से पैंट फट गई. जिसके बाद उन्होंने अपने अफसर को मेमो देकर छुट्टी मांग ली.उनकी रिक्वेस्ट के बावजूद अफसर ने छुट्टी देने से मना कर दिया और मेमो में लिखा कि सहायक परिचालक प्रबंधक के निर्देशानुसार आपको फटी पैंट में ही ड्यूटी करनी होगी. इसके बाद गार्ड ने हाफ पैंट पहनी और लॉबी में साइन ऑन करने पहुंच गए. मालगाड़ी करीब 1 घंटे लेट थी जिसके बाद गार्ड ने बाजार जाकर दूसरी पैंट खरीदी और उसे पहन कर मालगाड़ी में सवार हुए. इस मामले को लेकर बाकी गार्ड्स में काफी रोष हैं.बताया जा रहा है कि पूर्व लॉबी के गार्ड गुरुवार की देर रात छपरा से मालगाड़ी में ड्यूटी करके गोरखपुर पहुंचे. शुक्रवार को सुबह उन्होंने एक मेमो क्रू नियंत्रण को दिया जिसमें गार्ड ने लिखा था कि उनकी पैंट फट गई है इस वजह से वह ड्यूटी करने में असमर्थ हैं. जिसके जवाब में क्रू नियंत्रण ने उसी मेमो पर लिखा कि सहायक परिचालक प्रबंधक के नर्देशानुसार उन्हें फटी पैंट में ही ड्यूटी करनी होगी. यह आदेश मिलने के बाद गार्ड हॉफ पैंट पहन कर लॉबी में साइन इन करने के लिए पहुंच गए. साइन इन करने के बाद गोरखपुर से जिस माल गाड़ी को लेकर उन्हें जाना था वह करीब 1 घंटे लेट थी. इसके बाद गार्ड बाजार जाकर एक दुकान से पैंट लिया और उसे पहन कर मालगाड़ी में सवार हुए.इस घटना के बाद से गार्ड्स में काफी गुस्सा है. गार्ड्स की माने तो रेलवे में ढीली पैंट पहनकर ड्यूटी करना सुरक्षा के साथ खिलवाड़ माना जाता है. ऐसी स्थिति में एक गार्ड की पैंट फटने के बाद उसे ड्यूटी करने का आदेश देना कितना सही है. इस मामले में गार्ड को सहूलियत ना देने के बजाय उसे ड्यूटी करने का आदेश सुना दिया गया. एक उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि फरवरी 2023 में सहायक परिचालक प्रबंधक ने कहा था कि गार्ड की पैंट ढीली है और रेल सुरक्षा के लिहाज से इसे सही नहीं माना जा सकता. जिसके बाद से कई गार्ड्स ने अपनी पैंट टाइट करवाई थी.मामले में पूर्व जोनल सेक्रेटरी ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल शीतल प्रसाद ने बताया कि क्रू नियंत्रण ने जो सहायक परिचालन प्रबंधन के निर्देशानुसार ट्रेन मैनेजर (गार्ड) को फटी हुई पैंट पहन कर काम करने का निर्देश दिया है वह रेलवे की छवि को धूमिल करता है. साथ ही रेलवे के सामान्य नियम का भी उल्लंघन है. GR (सामान्य नियम) में स्पष्ट रूप से लिखा है कि रेल सेवक साफ सुथरी एवं निर्धारित यूनिफॉर्म में अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे. बावजूद इसके गार्ड को फटी पैंट में ड्यूटी करने का आदेश दिया गया था.

    Bottom Post Ad

    Trending News