उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: संतोष मिश्रा
पूरा बाजार, अयोध्या:--- रविवार को अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रामपुर हलवारा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक चपेट में आ गए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत युवक की पहचान निखिल कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार, निवासी सोनैसा, थाना महाराजगंज के रूप में हुई है। घायल युवकों में चंदू पुत्र नेतराम वर्मा निवासी भिखी का पुरवा, थाना कैंट और रितेश यादव पुत्र रामजीत निवासी आशापुर, कोतवाली अयोध्या शामिल हैं। दोनों घायलों को पहले दर्शननगर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक हनुमान माझी पुत्र वृक्ष माझी के घर गए थे, जहां किसी बात को लेकर विवाद और मारपीट हुई। मारपीट के बाद युवक लौट रहे थे। इस बीच हनुमान माझी, जिसे घर वालों ने फोन कर सूचना दी थी, वह रामपुर हलवारा माझा के पास पहुंच चुका था। आरोप है कि इन युवकों को देखकर उसने गुस्से में अपनी स्कॉर्पियो से टक्कर मार दी। हालांकि मौके पर जो बोलेरो वाहन मिला है, वह दुर्घटना के बाद छोड़ दिया गया और चालक फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। दर्शननगर चौकी प्रभारी जे. एम. तिवारी ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह भी देख रही है कि यह महज सड़क हादसा था या पूर्व नियोजित हमला। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है और स्थानीय लोग दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक लगभग 20 फीट दूर जाकर गिरा और मौत हो गई।