उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
सुखपुरा बलिया:---थाना सुखपुरा जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म/पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व धर पकड़/ गिरफ्तारी, तलाश वांछित अभियुक्त हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्यामकान्त व प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दूबे* के कुशल नेतृत्व में थाना सुखपुरा पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 19.05.2025 को प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार दूबे मय मय फोर्स के चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वांछित क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 121/2025 धारा- 65(1),137(2), 351(3) बी.एन.एस. व धारा 3 /4(2) पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित *अभियुक्त दिलीप यादव उर्फ टिन्नू यादव पुत्र बेचू यादव सा0 केशरूआ थाना सुखपुरा जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष* जो ग्राम सोबइ बाँध के पास खड़ा है और कही जाने की फिराक में है । इस सूचना पर सुखपुरा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दिलीप यादव उर्फ टिन्नू यादव उपरोक्त को बहदग्राम सोबई बाँध के पास से समय लगभग 07.10 बजे सुबह पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त माननीय न्यायालय भेजा गया ।
संबंधित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 121/2025 धारा- 65(1),137(2), 351(3) बी.एन.एस. व धारा 3 /4(2) लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम 2012 थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. दिलीप यादव उर्फ टिन्नू यादव पुत्र बेचू यादव सा0 केशरूआ थाना सुखपुरा जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 श्री सुशील कुमार दूबे थाना सुखपुरा, बलिया
2. का0 उमाशंकर यादव थाना सुखपुरा बलिया
3. का0 सत्यम मौर्या थाना सुखपुरा बलिया
4. चालक का0 आनन्द कुमार थाना सुखपुरा बलिया