उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
उभांव बलिया:---थाना उभांव जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा वादी मानवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अमेजन साइट से AC आर्डर करने जिसकी डेलिवरी न होने तथा पैसा भी वापस न आने की शिकायत पर विधिक कार्यवाही करते हुए वादी के एकाउन्ट में पैसा वापस कराया गया।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसडा श्री आलोक कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में थाना उभांव पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 25.04.2025 को आवेदक मानवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी वार्ड नं0 06 कस्बा बेल्थरा रोड थाना उभांव बलिया द्वारा अमेजोन से 36890/- रूपये की एक ए0सी0 आर्डर किया था । जिसकी डिलेवरी 30.04.2025 को होना था जो आवेदक को नही आया आर्डर देखने पर डेलीवर्ड होना दिखा रहा था और अमेजन कस्टमर केयर से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि आपका ए0सी0 दिनांक 30.04.2025 को आपके पते पर डेलिवर्ड हो चुका है । जिस संबंध में दिनांक 05.05.2025 को थाना स्थानीय पर प्राप्त प्रार्थना पत्र की जांच प्रभारी निरीक्षक उभांव राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय टीम द्वारा बेल्थरा रोड अमेजन ऑफिस बेल्थरा रोड पर सम्पर्क स्थापित कर आवेदक का पूरा पैसा उनके एकाउन्ट में वापस कराया गया । जिससे आवेदक द्वारा बलिया पुलिस की सराहना की गयी तथा उभांव पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया ।