उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बांसडीहरोड, बलिया:---थाना बांसडीहरोड, जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा हत्या का प्रयास / आर्म्स एक्ट से सम्बंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत *श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बाँसडीह श्री प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष श्री अजय पाल थाना बांसडीह रोड, बलिया के नेतृत्व में आज दिनांक-20.05.2025 को थाना बांसडीह रोड पुलिस टीम के चौकी प्रभारी पुरास उ0नि0 श्री अजय कुमार यादव द्वारा मय हमराह/कर्मचारीगण के साथ चेकिंग तलाशी व दबिश में मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 85/25 धारा 3(5)/109/115(2)/351(3)/352 बी0एन0एस0 व बढोत्तरी धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बांसडीह रोड से सम्बंधित अभियुक्त दिपांशु यादव पुत्र श्याम बिहारी यादव निवासी ग्राम नरायणपुर घोरौली थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष को नरायणपुर घोरौली स्थित रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को मा0न्यायालय भेजा जा रहा है ।
संबंधित अभियोग-
1. मु0अ0स0 85/25 धारा 3(5)/109/115(2)/351(3)/352 बी0एन0एस0 व बढोत्तरी धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बांसडीह रोड, बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त -
1. दिपांशु यादव पुत्र श्याम बिहारी यादव निवासी ग्राम नरायणपुर घोरौली थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 अजय कुमार सिंह थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
2. हे0का0 नितिश बच्चन थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया
3. हे0का0 विनोद यादव थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया