उत्तर प्रदेश गाजीपुर
इनपुट:सोशल मीडिया
गाजीपुर उत्तर प्रदेश :---जनपद गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में 21 मई की सुबह एक दर्दनाक हादसे मे चार की मृत्यु.....तीन की हालत नाजुक मऊ के फातिमा हॉस्पिटल में चल रहा घायलों का इलाज मिली जानकारी के मुताबिक काशीदास बाबा के पूजन के लिए नरवर गांव में मंडप हो रहा था तैयार तभी मंडप का बांस 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन लाइन से छू गया जिससे करंट की चपेट में आए चार लोगों की मौके पर ही हो गई मौत।
मृतकों में छोटेलाल यादव (35), रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), गोरख यादव (23) और अमन यादव हैं (19) शामिल हादसे में तीन लोग अभिरिक यादव (16), संतोष यादव (32) और जितेंद्र यादव (30) गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें मऊ के फातिमा अस्पताल में कराया गया है भर्ती, जहां उनकी हालत बनी हुई है नाजुक घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई।
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच कर दी गई है शुरू मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर में करंट लगने से हुए हादसे का लिया संज्ञान मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति व्यक्त की है संवेदना।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के दिए हैं निर्देश इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी की है कामना की।