उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: धीरज यादव
दुबहर, बलिया :-- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश का गौरव बढ़ाने वाले भारत के सैनिकों के सम्मान में जहां पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकालकर सेना के शौर्य एवं पराक्रम की कहानी से पूरा देश गौरवान्वित है। वहीं तिरंगा यात्रा भारतीयों को राष्ट्रभक्ति के प्रति जज्बा पैदा कर रहा है ।
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के दुबहर मंडल के नेतृत्व में सोमवार की शाम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद मंगल पांडेय के जन्मस्थली नगवा स्थित शहीद स्मारक परिसर से भव्य तिरंगा यात्रा का आगाज किया गया, जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल के साथ हाथों में तिरंगा झंडा लेकर गांवों का भ्रमण किया और भारत माता की जयकारा लगाते रहे, जिससे पूरा क्षेत्र राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत हो गया।
तिरंगा यात्रा का नेतृत्व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रतिनिधि हर्ष नारायण सिंह, वशिष्ठ दत्त पांडेय, युवा नेता विवेक पाठक ने किया। तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से मनोज पाठक, पंकज सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, पप्पू पांडेय, प्रकाश चौबे, संजय यादव, पवन गुप्ता, सनत पाठक, अर्पित पाठक, ऋतिक पाठक, स्कंद पाठक, अमित पासवान, लाल सिंह आदि लोग शामिल रहे।