Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    BreakingNews :रायबरेली बाईपास बना हादसों का हॉटस्पॉट



    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट:सुरेश कुमार राजाराम
    बुजुर्ग दंपति को ट्रक ने रौंदा, काफी देर तक तड़पते रहे सड़क पर पुलिस और एम्बुलेंस रही नदारद


     

    अयोध्या:---रायबरेली रोड बाईपास पर एक बार फिर लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता की शर्मनाक तस्वीर सामने आई। बाईपास पर कंस्ट्रक्शन सामग्री लेकर जा रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग दंपति को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

    दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई,  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के करीब आधे घंटे बाद तक कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची,  स्थानीय लोगों ने जब देखा कि कोई मदद नहीं मिल रही, तो उन्होंने खुद ही एक बैटरी रिक्शा का इंतज़ाम कर बुजुर्ग दंपति को जिलाअस्पताल भिजवाया।हादसे के चलते रायबरेली रोड पर लंबा जाम लग गया। लोगों को घंटों परेशान होना पड़ा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह इलाका पहले से ही हादसों के लिए बदनाम है, लेकिन पुलिस और प्रशासन की नींद अब तक नहीं टूटी। जब तक कोई बड़ा जनहानि न हो, तब तक हरकत में नहीं आती पुलिस। इलाज के दौरान कोतवाली नगर के वैष्णो नगर कॉलोनी निवासी बुजुर्ग रंजीत तिवारी की हुई मौत बुजुर्ग पत्नी सरला तिवारी की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर दर्शन नगर रेफर किया गया।

    Bottom Post Ad

    Trending News