नई दिल्ली
इनपुट:सोशल मीडिया
नई दिल्ली:--भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुए सटीक हवाई हमलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को गहरा आघात पहुंचाया है। अजहर ने खुद कबूल किया कि बहावलपुर स्थित उसके संगठन के मुख्यालय पर भारतीय मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं। अजहर के बयान के मुताबिक, हमले में उसकी बड़ी बहन, उसका पति, एक भांजा, उसकी पत्नी, एक भांजी और पांच अन्य बच्चे शामिल थे। मसूद अजहर की रिहाई 1999 में भारतीय विमान आईसी-814 के अपहरण के बाद हुई थी, और तब से वह बहावलपुर में छिपा हुआ था। जैश-ए-मोहम्मद भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है, जिनमें संसद हमला, जम्मू कश्मीर विधानसभा हमला, पठानकोट एयरफोर्स बेस हमला और पुलवामा हमला प्रमुख हैं।