बिहार पटना
इनपुट:सोशल मीडिया
बिहार पटना:---बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक तेज प्रताप यादव ने भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच वायु सेना में सेवा देने की इच्छा जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पायलट की ट्रेनिंग के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि अगर उनकी ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है, तो वह अपनी जान देने के लिए भी तैयार हैं। तेज प्रताप यादव के इस प्रस्ताव पर जहां उनके समर्थकों ने इसे सराहा, वहीं कई यूजर्स ने आलोचना भी की, खासकर उनके पिता से जुड़ी चर्चाओं को लेकर। इस बीच, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच तेज प्रताप का यह कदम सुर्खियों में आ गया है।