उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
हल्दी बलिया:--थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट से संबन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों/ वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्येवक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 फहीम कुरैशी व थानाध्यक्ष श्री विश्वदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक-17.06.2025 को थाना हल्दी पुलिस टीम के उ0नि0 औरंगजेब खान मय हमराह का0 अनुराग विश्वकर्मा के मु0अ0सं0-112/25 धारा 351(3) BNS व 5M/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त में वांछित *अभियुक्त कौशल तिवारी पुत्र शम्भू नाथ तिवारी निवासी सीताकुण्ड थाना हल्दी जनपद बलिया* जो अपने घर पर मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 श्री औरंगजेब खां मय हमराह अभियुक्त के घर ग्राम सीताकुण्ड पहुँचे तो अभियुक्त कौशल तिवारी पुत्र शम्भू नाथ तिवारी उपरोक्त अपने घर पर मौजूद मिला नाम पता पूछकर तस्दीक कर मुकदमे से अवगत कराते हुए समय 08.25AM बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 112/25 धारा 351(3) BNS व 5M/6 पाक्सो एक्ट थाना हल्दी जनपद बलिया ।
.गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. कौशल तिवारी पुत्र शम्भू नाथ तिवारी निवासी सीताकुण्ड थाना हल्दी जनपद बलिया उम्र करीब 36 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री औरंगजेब खां थाना हल्दी जनपद बलिया
2. आ0 अनुराग विश्वकर्मा थाना हल्दी जनपद बलिया