उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
रसड़ा बलिया:---बलिया से एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ सोमवार शाम रसड़ा रेलवे स्टेशन पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक का नाम सुभाष यादव है, जो मऊ के इटौरा गाँव का रहने वाला है।
यह हादसा उस समय हुआ जब सुभाष सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। ट्रेन स्टेशन से छूटने लगी थी और वह दौड़कर इसमें चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे उसका बायाँ पैर कट गया।
हादसे के बाद, मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने तुरंत कार्रवाई की और घायल सुभाष को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगे के इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया।

TREND