उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- नगवा गांव स्थित बाबा गरीबानाथ मंदिर पर श्रीकृष्ण छठिहार उत्सव के अवसर पर आयोजित अखण्ड हरि कीर्तन के समापन के बाद क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन बुधवार की देरशाम किया गया। जिसमें छोटे-बड़े अनेक कलाकारों ने अपनी गीतों से उपस्थित लोगों को खूब झूमाया।
भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने सभी कलाकारों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र से सम्मानित कर कराया। इस दौरान सेवा समिति के सदस्यों ने थानाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पिंटू जावेद का स्वागत कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया। बाल कलाकार अमन दुलारा, मुस्कान राज, पायल राना, गायक शेखर शर्मा एवं ब्रजेश पाठक रैना ने अपनी भजन गीतों से लोगों को देर रात तक खूब आनंदित किया। भंडारे में गांव एवं क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामेश्वर यादव, प्रेमजी चौबे, प्रमोद चौबे, बब्बन विद्यार्थी, रणजीत सिंह, अन्नपूर्णानंद तिवारी, नितेश पाठक, पोंगा घुड़सवार, पूर्व प्रधान मुन्ना पाठक, अरुणेश पाठक, श्रीकृष्ण यादव, राधाकृष्ण पाठक, अजीत पाठक, बरमेश्वर यादव, लल्लन यादव, गणेश यादव, कल्लू पाठक, धर्मेंद्र पाठक, संतोष यादव, गिरधर पाठक, संतोष साहू, श्याम जी यादव, रघुवीर राजभर, कृष्णा यादव, धीरज यादव, अंजनी यादव आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनूप जेडी ने किया।
लोक कल्याणार्थ कराए गए अखंड हरिनाम संकीर्तन के समापन के बाद पंडित अवनीश कुमार उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोचार के बीच विधिवत हवन-पूजन संपन्न कराईं। कीर्तन गायक वीर बहादुर यादव एवं भोला पाठक के नेतृत्व में कलाकारों ने देवी-देवताओं की आरती करके गांव एवं क्षेत्र के मंगलमय की कामना की।