Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Cricket:ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में जब उम्मीदें टूटने लगी थीं, तब वॉशिंगटन सुंदर ने उम्मीद को जिंदा कर दिया वो भी तूफानी अंदाज़ में

    खेल समाचार 
    इनपुट: खेल जगत 

    खेल समाचार:---ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में जब उम्मीदें टूटने लगी थीं, तब वॉशिंगटन सुंदर ने उम्मीद को जिंदा कर दिया वो भी तूफानी अंदाज़ में।

    9 विकेट गिर चुके थे, ड्रेसिंग रूम में सन्नाटा पसरा था, इंग्लैंड की टीम जश्न की तैयारी में थी लेकिन तभी क्रीज़ पर खड़े वॉशिंगटन सुंदर ने ऐसा रूप बदला मानो बेन स्टोक्स की आत्मा उनके भीतर समा गई हो।जिस खिलाड़ी को अब तक टेस्ट क्रिकेट में एक शांत और टेक्निकल बल्लेबाज़ के रूप में जाना जाता था, वही वॉशिंगटन सुंदर अचानक ऋषभ पंत मोड में आ गए।गेंदबाज़ों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी, शॉट्स इतने दमदार थे कि गेंद का आकार तक बदल गया और अंपायर को बॉल तक बदलनी पड़ी।

    सिर्फ 46 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए सुंदर ने 53 रनों की विस्फोटक और जुझारू पारी खेली, जो न सिर्फ टीम इंडिया के स्कोर को आगे ले गई, बल्कि इंग्लैंड के आत्मविश्वास को झकझोर भी गई सबसे खास बात ये रही कि आखिरी विकेट के लिए प्रसिद्ध कृष्णा के साथ महज़ 25 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी कर दी 
    और वो भी तब जब उस साझेदारी में प्रसिद्ध का योगदान 0 रन का था।

    मतलब वॉशिंगटन सुंदर ने एकतरफा आक्रमण करते हुए रन लुटा दिए और इंग्लिश बॉलर देखते ही रह गए।उनकी इस ज़बरदस्त फिनिशिंग के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 374 रनों का विशाल लक्ष्य दे दिया है।यह वही पिच है जहां रन बनाना चुनौती है, जहां पहले बल्लेबाज़ों को टिकने में तकलीफ़ हो रही थी ऐसे में सुंदर की यह पारी सिर्फ एक स्कोर नहीं, एक बयान है कि टीम इंडिया अब भी लड़ रही है, डटी हुई है।

    अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीत लेती है और सीरीज़ ड्रा कराने में सफल होती है,तो वॉशिंगटन सुंदर की यह पारी हमेशा याद रखी जाएगी एक गेंदबाज़ का ऐसा बल्लेबाज़ी अवतार, जिसने मैच की दिशा ही बदल दी।

    Bottom Post Ad

    Trending News