उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---पूर्व नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामगोविन्द चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ के कारण हुए नुकसान के तरफ ध्यान आकृष्ट कराने तथा सरकार द्वारा पीड़ितों के मदद की मांग किया है।माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय जल शक्ति मंत्री जी निवेदन है कि बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा महाराजपुर नाहर छपरा में सरयू नदी द्वारा हो रही भीषण कटान के रोकथाम के लिए उचित करवाई की जाय।
यह क्षेत्र गंभीर संकट का सामना कर रहा है। पिछले पांच वर्षों में लगभग 500 बीघे खेत नदी में बह गए हैं, और दो बस्तियां पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं, जबकि तीसरी बस्ती (महाराजपुर नाहर छपरा) अब खतरे में है।
तत्काल कटान रोकथाम उपाय बांध निर्माण, बोल्डर पिचिंग, या अन्य इंजीनियरिंग समाधानों के माध्यम से नदी कटान को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।
उपजाऊ जमीन के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा, पुनर्वास, और वैकल्पिक आजीविका के अवसर प्रदान किए जाएं।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चारा, नाव, और स्वास्थ्य सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था की जाए।
(रामगोविन्द चौधरी)
पूर्व नेता प्रतिपक्ष उoप्र