उत्तर प्रदेश वाराणसी
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
वाराणसी :-- तीन दिन की बारिश के बाद वाराणसी में दो दिनों से तेज धूप खिल रही है। इससे तापमान ऊपर गया है। वहीं गर्मी और उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग की ओर से 11 और 12 अगस्त को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। हल्की से तेज बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी।
सप्ताह के शुरुआती दिनों में झमाझम बारिश हुई। तीन दिनों तक रुक-रुककर हुई बरसात से तापमान काफी नीचे आ गया था। हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से मौसम साफ है और धूप खिल रही है। इसके चलते तापमान में वृद्धि हुई है। अधिकतम तापमान 33.2 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।
मौसम विभाग की ओर से 11 और 12 अगस्त को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वाराणसी और आसपास के इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। इस साल मानसून मेहरबान है। ऐसे में अब तक के बारिश का आंकड़ा औसत से अधिक है।