उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट:सोशल मीडिया
लखनऊ :--उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यह योगी आदित्यनाथ ने सेवारत शिक्षकों को बड़ी राहत देने की दिशा में पहल की है। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ रिवीजन दाखिल करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए सेवा में बने रहने या पदोन्नति पाने हेतु टीईटी (TET) परीक्षा पास करना अनिवार्य करार दिया गया था।
मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश के शिक्षक अनुभवी हैं और समय-समय पर सरकार की ओर से उन्हें प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता रहा है। ऐसे में उनकी वर्षों की सेवा और योग्यता को नज़रअंदाज़ करना किसी भी तरह उचित नहीं है।
शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ हैं। लंबे समय से बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के अनुभव और प्रशिक्षण को अनदेखा नहीं किया जा सकता,मुख्यमंत्री योगी ने कहा।
गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि राज्य के सभी शिक्षकों को सेवा में बने रहने और प्रमोशन के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना होगा। इस फैसले से लाखों सेवारत शिक्षक असमंजस और चिंता की स्थिति में आ गए थे।
सरकार के इस कदम से अब उम्मीद जताई जा रही है कि शिक्षकों को राहत मिलेगी और उनके अनुभव को महत्व देते हुए उन्हें न्याय मिलेगा। ब्यूरो: नवप्रकाश टाइम्स-नवीन प्रकाश सिंह।