Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    UP सरकार ने शिक्षा विभाग मे कई जनपदों के बीएसए का किया स्थानांतरण

    उत्तर प्रदेश लखनऊ 

    इनपुट: हिमांशु शेखर 


    लखनऊ :---उत्तर प्रदेश शासन ने देर रात शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। आधा दर्जन से अधिक जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को बदला गया है। इस फेरबदल में अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, बिजनौर, रायबरेली समेत कई जिलों के बीएसए शामिल हैं। 

    बेसिक शिक्षा विभाग के वेद प्रकाश राय के अनुसार, लालचंद्र को बीएसए अयोध्या, अनुराग श्रीवास्तव को बीएसए वाराणसी, रतन कीर्ति को बीएसए मथुरा, और सचिन कसाना को बीएसए बिजनौर बनाया गया है।

    इसी क्रम में बीएसए उन्नाव संगीता सिंह को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक गोरखपुर, बीएसए रायबरेली शिवेंद्र प्रताप सिंह को उप प्राचार्य लखनऊ डायट, गाजीपुर बीएसए हेमंत राव को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक वाराणसी तथा बीएसए बिजनौर योगेंद्र कुमार को पाठ्य पुस्तक अधिकारी, लखनऊ नियुक्त किया गया है।

    सूत्रों के अनुसार, जल्द ही अन्य जिलों में भी बीएसए की नई तैनाती की जा सकती है।

    Bottom Post Ad

    Trending News