उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:--स्थानीय थाना परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती 'एकता दिवस' के रूप में शुक्रवार को थानाध्यक्ष अजय पाल की अध्यक्षता में मनाई गई। पुलिस के जवानों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही पुलिस कर्मियों ने एकता, अनुशासन, कर्तव्य निष्ठा और देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।
इस अवसर पर "रन फॉर यूनिटी" दौड़ का आयोजन किया गया। पुलिस कर्मियों ने अपने हाथों में एकता का संदेश लिखे हुए बैनर, पोस्टर लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 31 पर एक किलोमीटर दौड़ लगाई। और एकता का संदेश दिया। खराब मौसम एवं बुंदा-वादी के बीच पुलिस के जवानों का हौसला तनिक भी कम नहीं हुआ।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष अजय पाल ने कहा कि- देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को एक विशाल राष्ट्र बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया था। देश भक्ति के लिए अपना सारा जीवन समर्पित करने वाले सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में उप निरीक्षक अरविंद यादव, राज बहादुर सिंह, शिवम नाथ आर्य, हेड कांस्टेबल दिनेश विश्वकर्मा, लाल बहादुर यादव, आलोक सिंह, दिलीप कुमार, अखिलेश यादव, रवि मौर्य, सत्य प्रकाश पटेल, आनंद यादव, महिला कांस्टेबल रिचा कुशवाहा, सुषमा यादव, रुचि प्रजापति सहित समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

TREND