Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    घोड़हरा गांव की समस्याओं को लेकर पूर्व प्रधान नफीस अख्तर ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को सौंपा पत्रक



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    दुबहर, बलिया:--क्षेत्र के घोड़हरा गांव के पूर्व प्रधान नफीस अख्तर ने उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी को एक कार्यक्रम में जनाड़ी आने पर अपने गांव की प्रमुख समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र सौपा।
     अपने पत्र में उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से मांग किया कि ग्राम पंचायत घोड़हरा में लगभग 500 घरों के नाली का पानी बरसों से ग्राम समाज के एक गड्ढे में गिरता रहा है, जो वर्तमान में कूड़ा आदि से भर गया है। जिसके कारण गड्ढे का पानी सड़क और कब्रिस्तान में बहने लगता है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती है। पंचायत स्तर के हम सभी जनप्रतिनिधियों ने गड्ढे की सफाई का कई बार कोशिश की लेकिन गड्ढे के आसपास के लोग उसकी सफाई नहीं करने दे रहे हैं। जिससे यह समस्या एक विकराल रूप में खड़ी है। उन्होंने मंत्री से निवेदन किया कि आप अपने स्तर से इस गड्ढे की साफ सफाई की दिशा में ठोस पहल करने की कृपा करें। ताकि गांव के लगभग 500 घरों के लोगों को सुविधा और सहूलियत मिल सके।

    Bottom Post Ad

    Trending News