उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:-- जनपद में रात्रि के समय दिनांक 22.10.2025 को समय करीब 8:00 बजे रात्रि थाना सुखपुरा क्षेत्र के ग्राम हरिपुरा लाला के छपरा में बेचन राजभर पुत्र उदय राजभर उम्र करीब 28 वर्ष को गांव के ही गोलू राजभर पुत्र शिवानंद राजभर उम्र करीब 24 वर्ष द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे बेचन राजभर को पेट में सिर पर व हाथ में चोटें आई है, जिसको तत्काल सीएचसी सुखपुरा में प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय बलिया लाया गया जहां मजरूब का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है, उसकी हालत खतरे से बाहर है। इस सम्बन्ध में मजरूब की पत्नी की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, 02 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ व अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।
इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 उस्मान की वीडियो बाइट।

TREND