उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
बलिया:--परिवहन मंत्री एवं नगर विधायक दयाशंकर सिंह द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर शक्ति केंद्र सहयोजक के माध्यम से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर ब्रती महिलाओं में फल की टोकरी के साथ ही साड़ी वितरित करवाया गया।
इसी क्रम में अखार गावं मे समाजसेवी भाजपा नेता पप्पू सिंह के द्वारा छठ ब्रती सैकड़ों महिलाओं के बीच फल की टोकरी और साड़ी वितरण कराया गया। समाजसेवी भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि बलिया के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की लोक आस्था का महापर्व पर परिवहन मंत्री नगर विधायक दयाशंकर सिंह जी के पहल पर छठ ब्रती महिलाओं के बीच फल और साड़ी वितरित करवाया गया है।
इस मौके पर समाजसेवी भाजपा नेता पप्पू सिंह के अलावा दुर्गेश सिंह, श्रीमोहन गिरी, नीरज सिंह, लल्लन राजभर, कौशल पांडेय, अनूप गिरी, अनिल सिंह, मधुर सिंह, आदर्श प्रताप सिंह, अक्षत बाबू आदि लोग मौजूद रहे।

TREND