उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:--विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग,झारखण्ड के भूगोल विभाग द्वारा आयोजित "बिहार एवं झारखण्ड ज्योग्राफिकल एसोसिएशन" के २६ वें अधिवेशन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी में "जलवायु" पत्रिका के ग्लेशियर विशेषांक का विमोचन मंच पर आसीन अतिथियों , खासतौर से मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी बोधगया, बिहार के कुलपति प्रो० के०यन० सिंह, काशी विद्यापीठ, वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पी ० नाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति ब्रज भूषण शर्मा, प्रो० एस०यन० पाण्डेय, प्रो० गणेश कुमार पाठक, प्रो० राणा प्रताप, डाॅ०अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी, डाॅ० अनिल कुमार तिवारी, डाॅ० टिकैत मांझी, डाॅं० अजय तिवारी,डाॅ० रामकुमार तिवारी सहित सभी अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया। सभी अतिथियों एवं दर्शक दीर्घा में उपस्थित विद्वानों द्वारा जलवायु पत्रिका की भूरि - भूरि प्रशंसा की गयी। जलवायु पत्रिका का विमोचन पत्रिका के सलाहकार सम्पादक प्रो०(डाॅ०) गणेश कुमार पाठक की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रो० पाठक को अंगबस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।