उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:--मेरा युवा भारत, जिला गंगा समिति एवं हरितायन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के नगवा गांव स्थित शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज में स्वच्छता के प्रति उपस्थित छात्र, छात्राओं को शपथ दिलाई गई।
इस दौरान उपस्थित छात्र, छात्राओं को शपथ दिलाते हुए मुख्य अतिथि मंगल पांडेय विचार सेवा समिति के अध्यक्ष केके पाठक ने कहा कि स्वच्छता जीवन का मूल आधार है। स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ जीवन की कल्पना संभव है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से साल में 100 घंटे यानी प्रति सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत सबसे पहले अपने परिवार से, मोहल्ले से, गांव से और अपने कार्यस्थल से करनी चाहिए। जिला गंगा समिति से शलभ उपाध्याय ने कहा कि स्वच्छता का संबंध हमारे चरित्र एवं स्वास्थ्य दोनों से होता है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से हरिश्चंद्र पटेल, संजय पांडेय, विनीत पाठक, गुप्तेश्वर प्रसाद, निशांत कुमार, वर्धन पाठक, हिमांशु, सुनील पाठक आदि लोग मौजूद रहे। संचालन सामाजिक कार्यकर्ता नितेश पाठक ने किया।