Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    News:समाजसेवी ने जरूरतमंद छठ व्रतियों में किया फल, नारियल, सुपली, एवं साड़ी सेट आदि का वितरण


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 
    दुबहर, बलिया:--छठ महापर्व के अवसर पर ओझा कछुआ, उग्रसेनपुर निवासी एवं प्रखर समाजसेवी गंगासागर मिश्रा ने अपने आवास पर शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न  गांवों तथा विभिन्न वार्डों के सैकड़ों जरूरतमंद छठ व्रतियों में छठ व्रत के लिए फल, फूल, नारियल, सूप तथा साड़ी सेट आदि का वितरण वितरण किया। छठ व्रत के लिए आवश्यकता अनुसार सामग्री पाकर जरूरतमंद छठ व्रती महिलाएं खुश नजर आई।
    इस अवसर पर समाजसेवी गंगासागर मिश्रा ने कहा कि लोक आस्था के इस महापर्व पर हम बीते दस वर्षों से छठ मैया के पूजन सामग्री वितरण का कार्य कर रहे हैं। हमारी कोशिश यही रहती है कि कोई भी श्रद्धालु आर्थिक अभाव के कारण छठ पर्व मनाने से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है, अगर भगवान आपको कुछ देने लायक बनाया है, तो कुछ दान पुण्य करना चाहिए. यही सेवा आपके साथ जायेगा। वहीं भुवनेश्वर मिश्रा ने गंगासागर मिश्रा के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण करने तथा उन्हें थोड़ी मदद पहुंचाने  का प्रयास करना बहुत ही नेक और सराहनीय है।
     इस अवसर पर मोहन जी दुबे, वीर बहादुर दुबे, धरीछन मिश्रा, पशुपति मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा, किशोर पांडेय, बृजेश मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, शिवकुमार राम, दुर्गेश मिश्रा, राजेंद्र राम, राम सागर यादव, भदई राजभर, देवा यादव, बालेश्वर भर, अशोक वर्मा, विजय प्रजापति, सूरज पासवान आदि लोग मौजूद रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News