Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    SP सांसद का वार स्वदेशी पर सवाल ओपी राजभर को कहा दगा हुआ कारतूस.....

    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 

    बलिया:-- समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद सनातन पांडेय ने बलिया में मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 'स्वदेशी अभियान' पर सवाल उठाए हैं और ओमप्रकाश राजभर पर तीखा हमला बोला है।

     पांडेय ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और भाजपा नेता जो कहते हैं, वह करते नहीं हैं। उन्होंने पूछा कि दीपावली पर चीनी लाइटों का उपयोग न करने की बात के बावजूद आज पूरा बाजार चीनी उत्पादों से भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्हें भी स्वदेशी पसंद है, लेकिन भाजपा को देश और स्वदेशी पर विश्वास नहीं है। उन्होंने चीन से सटी भारत की सीमाएं कम होने पर भी भाजपा से स्पष्टीकरण मांगा।

    सांसद पांडेय ने ओमप्रकाश राजभर द्वारा आजमगढ़ की सड़क को मॉडल बताने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह उनके अंदर के डर को दर्शाता है। उन्होंने राजभर को 'राजनीति के दगे हुए कारतूस' बताते हुए पूछा कि मंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र जहुराबाद का कितना विकास कराया, जबकि वहां की सड़कें सपा सरकार की बनी हुई हैं।

    पांडेय ने याद दिलाया कि राजभर पहले योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब राजभर के अपने सजातीय लोग भी समझ गए हैं कि वह केवल मंत्री बनने के लिए राजनीति करते हैं, न कि अपने लोगों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए।

    पांडेय ने स्वीकार किया कि राजभर समुदाय आर्थिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा है, और राजभर ने उन्हें अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग की थी। उन्होंने सवाल उठाया कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद, लगातार मंत्री रहने के बाद भी राजभर समुदाय की आवश्यकताएं पूरी क्यों नहीं हो पाई हैं।

    तालिबान के विदेश मंत्री के भारत दौरे पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि अगर यह सच है कि उनका स्वागत हो रहा है, तो भाजपा को विधानसभा या लोकसभा में तालिबान पर बहस नहीं करनी चाहिए।

    उन्होंने कहा कि केंद्र और यूपी की भाजपा सरकारों को देश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। वे अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए स्कूलों को बंद करके कंपोजिट शराब की दुकानें खोलने में लगी हैं।


    Bottom Post Ad

    Trending News