Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया ददरी मेले का भूमि पूजन : बलिया की पहचान 'ददरी मेला' हुआ शुरू


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 
    बलिया:-- आस्था, परंपरा और लोकसंस्कृति का प्रतीक ददरी मेला इस वर्ष नई भव्यता और आकर्षण के साथ सजने जा रहा है। गुरुवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक विधि- विधान के साथ मेले का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि ददरी मेला बलिया की पहचान है, यह सिर्फ व्यापार का नहीं बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि मेले का शुभारंभ कार्तिक पूर्णिमा के दिन होना था, लेकिन मौसम की प्रतिकूलता से भूमि पूजन में देरी हुई। उन्होंने कहा कि आज से ददरी मेला का रूप निखरने लगेगा।
     
    जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि ददरी मेला धीरे-धीरे अपनी पूर्णता की ओर बढ़ रहा है। सभी दुकानें और झूले आवंटित हो चुके हैं, स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं और अगले एक-दो दिनों में पूरा मेला सज जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में लाइट, पार्किंग, पेयजल, शौचालय, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में जहाँ 554 दुकानें आवंटित हुई थीं, वहीं इस वर्ष 1050 दुकानें आवंटित की गई हैं। नगर पालिका द्वारा सुरक्षा, विद्युत व साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभाली जाएगी। मेले के सुचारु संचालन हेतु अधिकारियों की टीमें गठित कर उन्हें अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं। इसके अलावा, विभिन्न दिनों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
    पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मेले को एक सुपर जोन में विभाजित किया गया है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, और जैसे-जैसे मेला आगे बढ़ेगा, फोर्स की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही, शहर में यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है ताकि श्रद्धालुओं और आगंतुकों को कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, केतकी सिंह, नारद राय, पूर्व मुख्य सचिव उ0प्र0 दुर्गा शंकर मिश्रा, सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News