उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया : --क्षेत्र के जनेश्वर मिश्र सेतु एप्रोच मार्ग के निकट कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर समवाद सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से सहायता सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रद्धालुओं के बीच चाय, पानी, दातुन सहित आवश्यक दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया।
शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है और ऐसे आयोजन समाज में सेवा भाव को बढ़ावा देते हैं। संस्थान के अध्यक्ष सत्यम मिश्र ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों का अंगवस्त्र से सम्मान किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजू मिश्रा, शंभू नाथ तिवारी, डॉ रोहन गुप्ता, हर्षित तिवारी, कृष्णा प्रताप यादव, आयुष पांडेय, देवेश पाठक, अवनीश राय, सतीश विक्रम तिवारी, रवि जायसवाल, शशिकांत पांडेय, श्रवण, पवन गुप्ता, सीपी पाल, दुर्गेश तिवारी, कृष्णा पांडेय, आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन देवेश पाठक ने किया।

TREND