उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:--दिलासा दिल की दिल में रह गई.. सपना हुआ ना अपना। विदेश जाने का सपना संजोए दुबहर थाना क्षेत्र के मोहन छपरा निवासी एक युवक की अपने सगे छोटे भाई के साथ सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। विदेश जाने की जगह भाई के साथ हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया से ही चला गया। नरही थाना क्षेत्र के भरौली के पास बुधवार की शाम लगभग 5:00 बजे डंफर की चपेट में आने से दोनों भाइयों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार दुबहर थाना क्षेत्र के मोहन छपरा निवासी गोधन यादव के दो सगे पुत्र कृष्ण यादव (25 वर्ष) और अंकित यादव (22 वर्ष) बिहार प्रांत के बक्सर में विदेश जाने के लिए बाइक से टेस्ट देने गए हुए थे। घर लौटते वक्त भरौली के पास डंफर की चपेट में आ गए, जहां दोनों की मौके पर मौत हो गई। मृतक कृष्णा की 2 वर्ष पहले शादी हुई थी, जबकि छोटे भाई अंकित की अभी शादी नहीं हुई थी। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है, पूरे क्षेत्र के लोग मर्माहित हैं।
क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर, ट्रक चालक व ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है।

TREND