उत्तर प्रदेश वाराणसी
इनपुट: हिमांशु शेखर
वाराणसी:-- दालमंडी सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आने वाले 12 मकानों का नक्शा नहीं पास है। विकास प्राधिकरण ने इन भवनों को चिह्नित करते हुए भवन स्वामियों को नोटिस भेजी है। उन्हें मकान खाली करने के लिए तीन दिन की मोहलत दी गई है।
विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी ने बताया कि अवैध निर्माण पर मुआवजा नहीं दिया जाता है। बिना नक्शे वाले 12 भवनों को नोटिस भेजी गई है। भवन स्वामियों को तीन दिनों के अंदर मकान खाली करने को कहा गया है। तय समयसीमा के अंदर मकान खाली नहीं हुए तो प्राधिकरण विभागीय कार्रवाई करेगा।
दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन अलर्ट है। पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटी है। वहीं स्थानीय लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह और अराजकता फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

TREND