उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- क्षेत्र के नगवा गांव में शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक एवं पूर्व प्रधान स्वर्गीय नागेंद्र कुमार पाठक की 19वीं पुण्यतिथि पैतृक आवास पर बुधवार को मनाई गई। सर्वप्रथम पं. बच्चालाल चौबे द्वारा स्वास्तिक वचन एवं मंत्रोचार के साथ पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद बारी-बारी से उपस्थित लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक ने स्व0 पाठक द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि जिस समय सीमित संसाधन एवं सरकार द्वारा न्यून सहायता करने के पश्चात भी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बेयासी ढाला से नगवा ग्राम के लिए गांव के पूर्वी सीमा पर तथा सवरूबांध ढाला से बंधुचक नगवा ग्राम के पश्चिमी छोर पर कार्य के बदले अनाज के तहत सड़क का निर्माण कराकर गांव एवं आसपास के लिए संजीवनी का कार्य किया है। उनके प्रधानी कार्यकाल में ग्राम में प्रशासनिक व्यवस्था तथा दूरदर्शिता को आज भी लोग याद करते हैं।
इस मौके पर चंद्रप्रकाश पाठक, डॉ. बृकेश कुमार पाठक, अनिल पाठक, आशुतोष पाठक पालू, हदीस अंसारी, द्वारिकानाथ पाठक, त्रिभुवन पाठक, राकेश यादव, मंजूर आलम, रामेश्वर पाठक, मुन्ना शाह, आदित्य नारायण पाठक, उमाशंकर, श्याम कुमार यादव, अनुराग शंकर पाठक, अनंत, राज नारायण सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। अंत में शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं स्व0 पाठक के पुत्र डॉ. बृकेश कुमार पाठक एडवोकेट ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।

TREND