Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    धूमधाम से हुई काशीदास बाबा की पूजा : पूजनोत्सव में उमड़ा जनसैलाब



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 
    दुबहर, बलिया:--क्षेत्र के दुबहर गांव स्थित नुनू बाबा मंदिर के समीप मंगलवार को यदुवंशियों के आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण एवं उनके भक्त श्री काशी दास बाबा का पूजनोत्सव धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग अपने-अपने गांव का प्रतिनिधित्व करते हुए पूजन सामग्री, झंडा व गाजे-बाजे के साथ जुलूस लेकर पूजनोत्सव में शामिल हुए।
     पियरिया, गाजीपुर से आए पंथी सुरेंद्र दास यादव ने सबसे पहले उपले में आग पैदा कर एकही मंडप में विधिवत भगवान श्री कृष्ण, भक्त काशीदास बाबा, वनसप्ति देवी एवं महावीर की पूजा संपन्न कराई। पंथी ने एक से बढ़कर एक हैरतअंग्रेज कारनामें दिखाकर सभी को अचंभित कर दिया। उन्होंने मानव की भलाई के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। पूजन को देखने के लिए क्षेत्र के महिला व पुरुषों की भारी भीड़ जुटी हुई थी। पूरे दिन श्री कृष्ण और काशीदास बाबा की जयकारों से क्षेत्र गुंजता रहा। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
     इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला देवरिया के बिरहा सम्राट धर्मेंद्र सोलंकी एवं डुमराॅव, बक्सर, बिहार की प्रसिद्ध गायिका मीरा मूर्ति के बीच शानदार बिरहा का मुकाबला हुआ। गायक धर्मेंद्र सोलंकी ने अपनी गीत- "जइसे सूरज-चांद बिना धरती ना शोभे, संविधान बिना देशवा ना शोभे भइया.. सुनाकर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। वहीं गायिका मीरा मूर्ति ने कौव्वाली धुन में अपनी गीत- "पिया जिसको चाहे सुहागन वही है, जले जो बिरह में अभागन वही है.. सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी। दोनों कलाकारों ने देर रात तक अपने गीतों से समां बांधे रखा।
    इस मौके पर पूर्व विधायक मंजू सिंह, नेता रामजी गुप्ता, नेता अनिल राय, बाबूनंद यादव, शिवसागर यादव, प्रधान प्रभात पांडेय, मुकेश यादव, किट्टू बाबा, अवधेश पांडेय, राधेश्याम यादव, मनोज कुमार दुबे, लल्की सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, गिरिजा शंकर यादव, कल्याण सिंह, चिरंतन गुप्ता, धीरज यादव, घुटुक उपाध्याय, मनीष यादव, अभय सिंह गोलू, मनीष शर्मा, पंकज यादव, अजय यादव, शिवकुमार पांडेय, संतोष यादव बागी, अशोक सिंह, लाल बहादुर यादव सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News