उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबहर स्थित नुनु बाबा मंदिर के समीप डेरा पर मंगलवार को श्री गोवर्धन पूजन समारोह के अंतर्गत श्री काशी दास बाबा के पूजा का भव्य आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी जोरों पर है।
श्री काशी दास बाबा का पूजनोत्सव का सभी कार्य गाजीपुर के प्रसिद्ध पंथी सुरेंद्र दास यादव जी के द्वारा संपन्न कराया जाएगा। पूजनोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों गांव के यदुवंशी बंधु गाजे-बाजे के साथ पूजा में शामिल होंगे। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला देवरिया के बिरहा सम्राट धर्मेंद्र सोलंकी और डुमराॅव, जिला बक्सर, बिहार की प्रसिद्ध गायिका मीरा मूर्ति के बीच बिरहा का शानदार मुकाबला होगा। पूजनोत्सव के पश्चात दोपहर 2:00 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है।
इसकी जानकारी श्री काशी दास बाबा पूजन समिति के अध्यक्ष बाबू नंद यादव एवं कोषाध्यक्ष शिवसागर यादव ने देते हुए बताया कि पूजन की शुरुआत मंगलवार को सुबह 10:30 बजे से होगी। उन्होंने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं एवं यदुवंशियों से पूजनोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

TREND