उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में मुक्ति नारायण स्वामी की समाधि स्थल पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव के अवसर पर कराए गए अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन शुक्रवार को हवन-पूजन, आरती एवं भंडारे के साथ हुआ। आचार्य बृजकिशोर तिवारी ने यजमान रामनाथ ओझा के हाथों वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन संपन्न कराया। भंडारे में क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
24 घंटे तक चले अखंड हरिकीर्तन में प्रसिद्ध व्यास मनोज सिंह, गायक राजेश पाठक, अशोक साहनी आदि ने भिन्न-भिन्न धुनों में कीर्तन कर लोगों को खूब आनंदित किया। इस अवसर पर पवन ओझा, दिनेश चौबे, राधेश्याम पांडेय, दिलीप चौबे, विनोद वर्मा, बिहारी ओझा, नित्यानंद चौबे, मदन वर्मा, रामपति ओझा, नारायण चौबे, परमानंद चौबे, अशोक ओझा, बब्बन राम सहित सैकड़ों महिला/ पुरुष मौजूद रहे।

TREND