उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- पत्रकारों के हित में कार्य करने वाला प्रमुख ऑर्गेनाइजेशन प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्र ने प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलानंद तिवारी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष केके पाठक की सहमति से जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रणजीत सिंह को एसोसिएशन का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया। जिसका पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों ने स्वागत किया है।
इसी क्रम में रविवार को मीडिया सेंटर अखार पर तहसील पूर्वी खासकर दुबहर क्षेत्र के पत्रकारों ने रणजीत सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष केके पाठक ने कहा कि रणजीत सिंह एक कर्मठ एवं रचनात्मक क्षमता के धनी व्यक्ति हैं। इनको संगठन से जोड़ने पर निश्चित रूप से संगठन काफी गतिशील एवं सक्रिय होगा।
स्वागत-अभिनंदन करने वालों में प्रमुख रूप से नागेंद्र तिवारी, अन्नपूर्णानंद तिवारी, बब्बन विद्यार्थी, नितेश पाठक, चिरंतन गुप्ता, संदीप गुप्ता, पन्नालाल गुप्ता, सूर्य प्रताप यादव, पवन गुप्ता, अख्तर अली, विवेक सिंह, बच्चन जी प्रसाद, नरेंद्र सिंह, नफीस अख्तर, कमलेश पांडेय, डॉ. हरेंद्र यादव, डॉ. सुरेशचंद, सोनू पाठक, श्रीभगवान चौधरी, संजय जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

TREND