Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    कांग्रेस पार्टी का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया : बतौर मुख्य अतिथि रहे ओमप्रकाश तिवारी



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    दुबहर, बलिया:--नगर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर टिटिही गांव की दलित बस्ती में रविवार को कांग्रेस पार्टी का 140वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गीत, वंदे मातरम और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
     कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के नेता, पूर्व प्रत्याशी नगर विधानसभा ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब गुरबा, शोषित वर्ग, अल्पसंख्यक और पीड़ित लोगों की पार्टी है। उनके हित के संरक्षण के लिए पार्टी का गठन हुआ जो आज तक उनकी सेवा करती आ रही है। आज यह स्थिति यह है कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने जनकल्याणकारी हजारों योजनाएं जनता की सेवा के लिए लागू की। जिसमें महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) है। जिसका वर्तमान सरकार समाप्त करने का काम कर रही है। जिसकी मैं निंदा करता हूं। हम लोग जन कल्याणकारी योजनाओं को समाप्त नहीं होने देंगे। श्री तिवारी ने कहा कि 5 जनवरी से हमलोग जनकल्याणकारी योजना मनरेगा को समाप्त करने के विरोध में गांव-गांव जाएंगे। अगर इस प्रकार की योजनाएं बंद कर दी गई तो गरीब मजदूर कहां जाएंगे।
     इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता, पूर्व प्रधान भैया लल्लू सिंह, शिव शंकर वर्मा, श्रीनिवास यादव, दिलीप पासवान सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News