वृंदानंद सेवा संस्थान के बैनर तले अखार गांव में 5 सौ से अधिक गरीब लोगों में किया गया कंबल वितरण
उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:--वृंदानन्द सेवा संस्थान के बैनर तले रविवार के दिन ग्राम पंचायत अखार में पांच सौ से अधिक गरीब, असहाय, लाचार, बीमार, विधवा एवं विकलांग आदि लोगों में कंबल का वितरण किया गया।
संस्थान के प्रमुख नागरिक मानवेंद्र प्रताप सिंह अंशु ने बताया कि अगर इंसान को मौका मिले तो वह समय-समय पर गरीब दीन दुखियों की मदद के लिए भी पहल करे। ताकि हमारा समाज एक दूसरे के सहयोग के बल पर सशक्त और मजबूत बन सके। कहा कि किसी जरूरतमंद लाचार व्यक्ति की आवश्यकता को पूरा करने से बड़ी कोई पूजा नहीं है। कहा कि समाज में हम सभी लोगों को अगर ईश्वर ने इस काबिल बनाया है कि हम एक दूसरे की कुछ मदद कर सकें तो निसंकोच इस दिशा में पहल करने की आवश्यकता है। क्योंकि हमें देने के लायक बनाने वाला ईश्वर भी हमारे इस कार्य से प्रसन्न होगा। सेवा और मदद का कार्य साक्षात ईश्वर का काम है । वह ही हमारे अंदर प्रेरणा जगाते है और हमें पुण्य के भागी बनवाते है। इस विशाल कम्बल वितरण समारोह में कंबल पाकर महिला, पुरुष एवं बच्चे सभी काफी खुश दिखे ।
इस मौके पर संस्थान के संस्थापक महानंद सिंह एवं वृंदा सिंह ने कंबल के साथ कुछ आर्थिक धनराशि भी प्रत्येक लोगों को उपलब्ध कराई। इस मौके पर मुख्य रूप से अंशु सिंह, चंद्रभान सिंह, सुमित सिंह, लालजी सिंह, शैलेश सिंह, गोल्डी सिंह, छोटू सिंह, विश्वजीत सिंह आदि लोग मौजूद

TREND