उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- क्षेत्र के ग्राम पंचायत जनाड़ी में गरीब, असहाय, विधवा, दिव्यांग एवं जरूरतमंद लोगों में कंबल का वितरण किया गया। ताकि इस भीषण ठंड में कुछ राहत मिल सके।
जनाड़ी गांव के ग्राम प्रधान विनोद पासवान ने दो दर्जन से अधिक लोगों को कंबल देकर इस ठंड से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लाचार, असहाय, दिव्यांग एवं दीन दुखियों की सेवा से बढ़कर कोई उत्तम कर्म नहीं हो सकता। सेवा और परोपकार की भावना ही वास्तव में मनुष्य को "मनुष्य" बनाती है।
इस मौके पर लेखपाल शिवम पांडेय, अजीत यादव, अंकित पाठक, पवन गुप्ता, पंकज पांडेय, मुन्ना पांडेय, सोनू गुप्ता, पवन पांडेय, मंहगू पासवान, पीयूष कुमार, विक्रमा साहनी, राकेश साहनी, सुदामा साहनी आदि लोग मौजूद रहे।

TREND