Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    जल जीवन मिशन की पाइपलाइन में लीकेज से सड़क पर बह रहा पानी, लोग परेशान



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव
    दुबहर, बलिया:-- मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पानी की पाइपलाइन में 15  दिनों से लीकेज हो रहा है। लीकेज के कारण सप्लाई का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
    ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर लगातार पानी बहने से कीचड़ और फिसलन की स्थिति बनी हुई है। दोपहिया वाहन चालकों और स्कूली बच्चों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। बाबा गरीबानाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु गण कीचड़ में चलकर आ-जा रहे हैं। कभी-कभी तो फिसल कर चोटहिल भी हो जा रहे हैं। इसके अलावा, पीने के पानी की बर्बादी भी हो रही है, जो जल संरक्षण के उद्देश्यों के विपरीत है।
    स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग एवं ऑपरेटर को कई बार समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक लीकेज की मरम्मत नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर पाइपलाइन की मरम्मत कराने और पानी की बर्बादी रोकने की मांग की है।

    Bottom Post Ad

    Trending News