उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- बलिया की राजनीति में लोकप्रिय राजनेता रहे पूर्व मंत्री स्व. विक्रमादित्य पांडेय के कृपापात्र शिष्य, सामाजिक चिंतक एवं मदद संस्थान के मीडिया प्रभारी बब्बन विद्यार्थी ने अपने गुरु पूर्व मंत्री स्व. विक्रमादित्य पांडेय की स्मृति में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मीडिया सेंटर अखार पर रविवार को लगभग दो दर्जन विधवा, दिव्यांग एवं असहाय महिलाओं में ऊलेन शॉल, फल, बिस्किट, ब्रेड आदि का वितरण किया।
श्री विद्यार्थी ने कहा कि बलिया की राजनीति ही नहीं बल्कि प्रदेश की राजनीति में अपनी धमक रखने वाले स्व. पांडेय जी शिक्षा के क्षेत्र के साथ ही राजनीति के क्षेत्र में भी न जाने कितने लोगों का कल्याण कियाl उनके पदचिह्नों पर चलते हुए नर सेवा-नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है l इस अवसर पर केके पाठक ने कहा कि स्व.पांडेय जी के न रहने के बावजूद उनके चाहने वाले और अनुवाई आज भी उनके आदर्शों पर चलकर समाजहित में कार्य कर रहे हैं l शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकताl
इस मौके पर विश्वनाथ पांडेय, रणजीत सिंह, नितेश पाठक, डॉक्टर सुरेशचंद्र, बच्चन जी प्रसाद, रामजी गिरी, पन्नालाल गुप्ता, राकेश यादव, अन्नपूर्णानंद तिवारी, कुलदीप दुबे एडवोकेट, संदीप गुप्ता, चिरंतन गुप्ता, पप्पू सिंह, पवन गुप्ता, संजय जायसवाल, धीरज यादव, बिट्टू उपाध्याय, श्याम जी, रविंद्र यादव, गौतम आदि मौजूद रहेl

TREND