Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    प्रोफेसर स्व.अर्जुन कुंवर की पुण्यतिथि पर पुत्रों ने असहायों को बांटी खाद्य सामग्री


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    दुबहर, बलिया:-- सतीश चंद्र महाविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर स्व. अर्जुन कुंवर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्रों ने उनकी स्मृति में सेवा कार्य कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को मीडिया सेंटर अखार पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनके पुत्रों, अमल कुंवर एवं विराट कुंवर द्वारा नगवा, बयासी, बुल्लापुर और अखार सहित आसपास के कई गांवों के दर्जनों असहाय व गरीब परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । 
    ज्ञात हो कि प्रोफेसर अर्जुन कुंवर अपने जीवनकाल में शिक्षा जगत से जुड़े रहने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति भी बेहद संवेदनशील थे। वे सदैव गरीबों और लाचारों की मदद के लिए तत्पर रहते थे। पिता के उन्हीं पदचिन्हों और आदर्शों पर चलते हुए उनके पुत्र अमल कुंवर एवं विराट कुंवर भी समय-समय पर सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। आज के कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों को पर्याप्त मात्रा में आटा, चावल, दाल, तेल, बेसन, नमक, चिउरा और गुड़ आदि खाद्य सामग्री पैकेट के रूप में प्रदान की गई। सामग्री पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर संतोष का भाव दिखा।
    इस पुनीत कार्य के अवसर पर मुख्य रूप से निम्नलिखित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से बच्चन जी प्रसाद, शंकर प्रसाद चौरसिया, अमरनाथ सिंह, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, नितेश पाठक, पंचदेव नारायण दुबे, रामजी गिरी, राकेश यादव, लालजी सिंह, श्रीभगवान चौधरी, डॉ. सुरेशचंद्र, संजय जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News