Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    नगवा गांव में मौत बनकर लटक रहे जर्जर हाईटेंशन तार, बड़े हादसे का अंदेशा


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:धीरज यादव 

    दुबहर, बलिया:-- क्षेत्र के नगवा गांव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। गांव और खेतों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार इस कदर जर्जर होकर नीचे लटक गए हैं कि वे कभी भी किसी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकते हैं। स्थिति इतनी भयावह है कि कई स्थानों पर ये तार जमीन से कुछ ही फीट की ऊंचाई पर हैं, जिन्हें कोई भी व्यक्ति आसानी से छू सकता है।
    स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, खेतों के ऊपर से गुजर रहे ये तार विशेष रूप से खेती-किसानी करने वाले लोगों और पशुओं के लिए काल बने हुए हैं। आए दिन इन तारों से चिंगारियां निकलती रहती हैं। फसलों का सीजन होने के कारण खेतों में किसानों की आवाजाही बढ़ी हुई है, ऐसे में लटकते तारों से करंट लगने का डर हर समय बना रहता है।
     नगवा निवासी एवं पूर्व वायु सेना अधिकारी अरुणेश पाठक ने इस समस्या पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि जर्जर तारों की समस्या को लेकर कई बार संबंधित बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। विभाग की जिम्मेदारी है कि वह समय रहते इनका रखरखाव करे। यदि तत्काल प्रभाव से इन तारों को नहीं बदला गया और इनकी ऊंचाई सही नहीं की गई, तो कभी भी जान-माल की भारी क्षति हो सकती है। इसलिए मौके का तत्काल निरीक्षण कर लटकते तारों की ऊंचाई बढ़ाई जाए।

    Bottom Post Ad

    Trending News